ल्यूक रॉन्की ने पाकिस्तान सुपर लीग में जड़ा सबसे तेज अर्धशतक, फाइनल में पहुंची इस्लामाबाद यूनाइटेड
20 मार्च, (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ल्यूक रॉन्की की तूफानी पारी की बदौलत इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने करांची किंग्स को हराकर पाकिस्तान सुपर लीग 2018 के फाइनल में जगह बना ली है। पीएसएल का फाइनल मैच 25 मार्च को करांची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
रॉन्की ने 39 गेंदों में नाबाद 94 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए करांची किंग्स की टीम ने डेन्ले के 51 और इंग्राम के 68 रन की बदौलत 20 ओवर में 154 रन बनाए थे।
वहीं इसके जवाह में रॉन्की की तूफानी पारी की बदौलत इस्लामाबाद ने सिर्फ 12.3 ओवर में 155 रन बनाकर आसानी से मैच में जीत हासिल कर ली।
इसके अलावा रॉन्की के नाम पाकिस्तान सुपर लीग में एक और खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह एक सीजन में सीजन में तीन बार सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले रॉन्की ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 22 गेंद में और तो कराची किंग्स के खिलाफ 23 गेंद में अर्धशतक बनाए हैं।