बांग्लादेश के कप्तान महामुदुल्लाह ने बताया टीम इंडिया से मिली हार का कारण 

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

कोलंबो, 15 मार्च (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ बुधवार को आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में हार झेलने के बाद बांग्लादेश के कप्तान महामुदुल्लाह ने कहा है कि उनकी टीम को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी जो उन्हें मिली नहीं। 

भारत ने रोहित शर्मा (89) और सुरेश रैना (47) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 102 रनों की साझेदारी के दम पर बांग्लादेश के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छी शुरुआत से महरूम रखा और 40 रनों तक ही उसके तीन विकेट गिरा दिए। 

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

मैच के बाद महामुदुल्लाह ने कहा, "हमने कोशिश की लेकिन हमें बल्लेबाजी में किसी और के साथ भी जरुरत थी। हमें अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन शुरुआती विकेट गिर जाने से हमारी लय बिगाड़ गई।"

बांग्लादेशी कप्तान ने कहा, "अगर हम 10 रन कम देते तो हम जीत सकते थे। गेंदबाजी में हमारी कोशिश यॉर्कर डालने की थी, लेकिन हमें ऐसा कर नहीं पाए। श्रीलंका के खिलाफ हम वापसी की कोशिश करेंगे।"

श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच पर भी दोनों टीमें के फाइनल में जाने की उम्मीद टिकी हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें