वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम घोषित, दो बड़े दिग्गज की वापसी

Updated: Sun, Dec 02 2018 18:54 IST
Twitter

2 दिसंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम घोषित दी गई है। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैच खेला जाना है।

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज 9 दिसंबर से होगा और आखिरी वनडे मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम 3 टी-20 मैच भी खेलेगी।

गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच बड़े आसानी से जीत कर क्लिन स्वीप कर दिया है। बांग्लादेश की वनडे टीम में शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल की वापसी हो गई है।

गौरतलब है कि तमीम इकबाल एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके कारण उन्हें काफी समय से क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था।

बांग्लादेश वनडे टीम

मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, इमरुल कायेस, सौम्या सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (वीसी), मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, रूबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन, नाज़मुल इस्लाम अपू, मोहम्मद मिथुन, सैफ उदीन , अबू हैदर रोनी, अरीफुल हक

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें