महमुदुल्लाह को अपनी गलती से सीखना चाहिए : एमएस धोनी

Updated: Fri, Mar 25 2016 13:06 IST

बेंगलुरू, 25 मार्च | भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि बांग्लादेश के बल्लेबाज महमुदुल्लाह रियाद को अपनी गलतियों से सीखना चाहिए। दरअसल, भारत के साथ बुधवार को यहां हुए टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान महमुदुल्लाह ने ऐसे वक्त में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में नाहक ही अपना विकेट गंवा दिया था, जब बांग्लादेश को दो गेंदों पर दो रनों की जरूरत थी।

धोनी ने कहा कि महमुदुल्लाह हीरो बनने के प्रयास में बड़ा शॉट खेलने चले गए और इस दौरान वह भूल गए कि अगर वह बड़ा शॉट खेलते वक्त कैच कर लिए गए तो फिर उनका और उनकी टीम का क्या होगा।

बीडीन्यूज24 डॉट कॉम ने धोनी के हवाले से लिखा है, "अच्छे फार्म में चल रहे बल्लेबाज अक्सर मैच खत्म करने के लिए बड़ा शॉट खेलते हैं। महमुदुल्लाह का शॉट अगर छक्के के लिए चला गया होता तो वह बहादुर बल्लेबाज करार दिए गए होतो लेकिन आज वही शॉट खेलने खेलने के कारण वह आलोचना झेल रहे हैं।"

धोनी ने आगे कहा, "यह क्रिकेट है और महमुदुल्लाह को अपनी गलती से सीख लेनी चाहिए।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें