साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज ने अचानक से छोड़ा टीम का साथ BREAKING
हरारे, 7 जनवरी | साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया नतिनि जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) से अलग हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व खिलाड़ी जिम्बाब्वे की टीम के गेंदबाजी कोच थे। वह जनवरी-2016 में दो साल के लिए टीम के गेंदबाजी कोच बने थे।
बोर्ड ने एक बयान में कहा है, "जिम्बाब्वे क्रिकेट बड़े दुख के साथ बताना चाहता है कि राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच मखाया नतिनि अपनी टीम के साथ नहीं रहेंगे। उन्होंने अपना इस्तीफा जेडसी को सौंप दिया है।" लाइव स्कोर
बयान के मुताबिक, "मखाया टीम में अपना विशाल अनुभव और जानकारी लेकर आए थे। बोर्ड, जिम्बाब्वे के खिलाड़ी और उनका कोचिंग स्टाफ सौभाग्यशाली है कि उन्हें नतिनि के साथ काम करने का मौका मिला।" क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS
नतिनि ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को 2011 में अलविदा कह दिया था। जिम्बाब्वे के साथ उन्होंने अपने कोचिंग करियर का पदार्पण किया था। डेव व्हाटमोर को टीम के मुख्य कोच पद से हटाने के बाद नतिनि को टीम का अंतिरम कोच बनाया गया था। अक्टूबर-2016 में हीथ स्ट्रीक के टीम के मुख्य कोच बनने के बाद उन्हें अंतिरम मुख्य पद से मुक्त कर दिया गया था।