मंधाना-प्रतीका की मेहनत बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से मात देकर वनडे सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

Updated: Sun, Sep 14 2025 21:19 IST
Image Source: X

India Women vs Australia Women: न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले गए पहले महिला वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल और हरलीन देओल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 281 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने लिचफील्ड (88) और मूनी (नाबाद 74) की बेहतरीन बल्लेबाज़ी से आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

रविवार(11 सितंबर) को तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मेज़बान भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 281/7 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 44.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।

टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए शुरुआत शानदार रही। स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने पहले विकेट के लिए 114 से ज्यादा रन जोड़े। दोनों ने अर्धशतक जमाए, लेकिन मंधाना 58 रन बनाकर रन आउट हो गईं। इसके बाद प्रतीका (64) और कप्तान हरमनप्रीत कौर भी जल्दी ही पवेलियन लौट गईं। हरलीन देओल ने 50 रन बनाकर पारी को संभाला, जबकि आख़िरी ओवरों में ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा ने तेजी से  रन बनाते हुए टीम का स्कोर 281 तक पहुँचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका एलिसा हीली(27) के रूप में लगा, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों के लिए दिन बेहद कठिन रहा। फोएबे लिचफील्ड ने 80 गेंदों पर 88 रन ठोककर भारत की उम्मीदें तोड़ीं। एलिस पैरी 30 रन पर खेलते हुए चोटिल होकर मैदान से बाहर चली गईं, लेकिन उनकी जगह आई बेथ मूनी (नाबाद 74) और एनाबेल सदरलैंड (नाबाद 65) ने भारतीय गेंदबाज़ों को पूरी तरह बेअसर कर दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत की ओर से सिर्फ क्रांति गौड़ और स्नेह राणा को एक-एक सफलता मिली। खराब फील्डिंग और लगातार कैच छोड़ने ने भी टीम की लय बिगाड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कहीं भी दबाव महसूस नहीं किया और मैच 8 विकेट से अपने नाम किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें