NZ के मार्क चैपमैन ने हवा में डाइव लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, देखकर बोल उठेंगे 'वाह', देखें VIDEO

Updated: Wed, Jul 17 2024 13:33 IST
Image Source: Twitter

LPL 2024: दाम्बुला सिक्सर्स के लिए खेल रहे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन (Mark Chapman Catch) ने मंगलवार (16 जुलाई) को कोलंबो स्ट्राईकर्स के खिलाफ कोलंबा के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए लंका प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में शानदार फील्डिंग करते हुए 2 कैच लपकी। जिसमें चैपमैन ने मोहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) का हैरतअंगेज कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

 

नुवान प्रदीप द्वारा डाले गए पारी के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर वसीम ने हवाई शॉट खेला, चैपमैन ने मिड ऑन से तेज दौड़ लकार अपने दाईं तरफ डाइव लगाकर हवा में रहते हुए  हैरतअंगेज कैच पकड़ा। वसीम ने आउट होने से पहले लगातार तीन गेंद पर दो चौके और एक छक्का जड़ा था। वह 6 गेंद में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

बता दें कि चैपमैन ने इससे पहले पारी के पहले ओवर में ओपनिंग बल्लेबाज चामिंडू विक्रमसिंघे का शानदार कैच पकड़ा था। हालांकि इस मुकाबले में चैपमैन बल्लेबाजी में खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर रनआउट हुए। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में दाम्बुला सिक्सर्स ने इस मुकाबले में कोलंबा स्ट्राईकर्स को 28 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दाम्बुला ने 123 रन बनाए, जिसमें कप्तान मोहम्मद नबी ने 40 रन और चामिंडू विक्रमसिंघे ने 26 रन की पारी खेली। 

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

इसके जवाब में कोलंबो की टीम 18.1 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान थिसारा परेरा ने सबसे ज्यादा 30 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई औऱ खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिका। बता दें कि दाम्बुला की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, वहीं कोलंबो की टीम क्वालीफाई कर चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें