LPL 2024: शादाब खान के दम पर कोलंबो स्ट्राइकर्स ने जाफना किंग्स को 9 विकेट से रौंदा

Updated: Sun, Jul 14 2024 22:40 IST
Image Source: Google

लंका प्रीमियर लीग, 2024 (Lanka Premier League, 2024) के 17वें मैच में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने शादाब खान (Shadab Khan) की शानदार गेंदबाजी की मदद से जाफना किंग्स को 9 विकेट से करारी मात दी। आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलंबो  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

जाफना किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 109 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 25(34) रन विजयकांत व्यासकांत के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके जड़े। कुसल मेंडिस ने 17(11), ईशान मलिंगा ने 15(17) और चरित असलांका ने 13(12) रनों की पारियां खेली। शादाब खान ने कोलंबो स्ट्राइकर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। 2 विकेट बिनुरा फर्नांडो अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे। कप्तान थिसारा परेरा, मथीशा पथिराना और इसिता विजेसुंदरा ने एक-एक विकेट चटकाया। 

कोलंबो स्ट्राइकर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 9.5 ओवर में एक विकेट खोकर और 112 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रहमानुल्लाह गुरबाज़ के बल्ले से निकले। उन्होंने 33 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 30 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। मोहम्मद वसीम ने 18 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन का योगदान दिया। गुरबाज़ और वसीम ने दूसरे विकेट के लिए 87(45)* रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। जाफना किंग्स की तरफ से एकमात्र विकेट प्रमोद मदुशन ने हासिल किया। 

जाफना किंग्स की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), राइली रूसो, अविष्का फर्नांडो, चरित असलांका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, फैबियन एलन, विजयकांत व्यासकांत, जेसन बेहरेनडॉर्फ, प्रमोद मदुशन, ईशान मलिंगा। 

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

कोलंबो स्ट्राइकर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), एंजेलो परेरा, मुहम्मद वसीम, ग्लेन फिलिप्स, सदीरा समरविक्रमा, थिसारा परेरा (कप्तान), शादाब खान, दुनिथ वेल्लालागे, इसिता विजेसुंदरा, बिनुरा फर्नांडो, मथीशा पथिराना। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें