आस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में होगा फेरबदल: मार्क वॉ

Updated: Mon, Oct 05 2015 12:27 IST

मेलबर्न, 5 अक्टूबर | क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के राष्ट्रीय चयनकर्ता मार्क वॉ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव की संभावनाएं व्यक्त की हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के बाद पांच खिलाड़ियों द्वारा संन्यास लेने के बाद आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए काफी युवा टीम की घोषणा की थी। हालांकि यह टीम सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश दौरे पर गई ही नहीं।

एक वेबसाइट पर कहा कि बांग्लादेश दौरे के लिए चयनित टीम में मिशेल जॉनसन, जोश हाजलेवुड और डेविड वार्नर भी शामिल नहीं थे। वॉ ने कहा, "बांग्लादेश दौरे के लिए चुनी गई टीम में न्यूजीलैंड दौरे के लिए कई बदलाव हो सकते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है, क्योंकि उस टीम में न तो वार्नर थे, न हाजलेवुड और न ही जॉनसन। इसलिए आप इन तीन खिलाड़ियों की टीम में वापसी की उम्मीद कर सकते हैं।"

आस्ट्रेलियाई टीम पांच नवंबर से गाब्बा में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट दौरे की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा, "और चूंकि न्यूजीलैंड में परिस्थितियां भिन्न होंगी इसलिए आप गाब्बा में दो स्पिन गेंदबाज के साथ नहीं उतरना चाहेंगे। बांग्लादेश दौरे के लिए चुनी गई टीम में कुछ खिलाड़ियों को निचले क्रम पर रखा जा सकता है।"

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें