गुप्टिल औऱ मुनरो के तूफान में उड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम, बना डाला अपना सबसे बड़ा T20 स्कोर
16 फरवरी, (CRICKETNMORE)। मार्टिल गुप्टिल और कॉलिन मुनरो की तूफानी पारी की बदलौत न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्राई सीरीज के पांचवें टी20 मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 243 रन का स्कोर बना दिया। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में संयुक्त रुप से न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा स्कोर है।
गुप्टिल ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का दूसरा शतक जड़ते हुए 54 गेंदों में 105 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके औऱ 9 छक्के शामिल थे। वहीं मुनरो ने 33 गेंदों में 6 चौकों औऱ 6 छक्कों की मदद से 76 रन की आतिशी पारी खेली।
टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS
गुप्टिल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो शतक मारने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले कॉलिन मुनरो (3 शतक), ब्रैंडन मैकुलम (2 शतक), क्रिस गेल (2 शतक), एविन लुईस (2 शतक), ग्लैन मैक्सवेल (2 शतक) ही ये कारनामा कर पाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्ड्सन और एंड्रयू टाई ने दो-दो और एशटन एगर और बिली स्टेनलेक ने एक-एक विकेट हासिल किया।