टेस्ट से पहले इस ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज ने किया कमाल, तूफानी तिहरा शतक जमाकर सभी को चौंकाया
2 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया के 22 साल के बल्लेबाज मैट रेन्शॉ ने क्वींसलैंड प्रीमियर क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का जबरदस्त जलवा दिखाकर 273 गेंद पर तूफानी 345 रन की पारी खेलकर हर किसी को हैरान कर दिया।
अपनी पारी में मैट रेन्शॉ ने 12 छक्के और 38 चौके जमाए हैं। आपको बता दें कि मैट रेन्शॉ क्वींसलैंड प्रीमियर क्रिकेट में टीम टूमबल के लिए खेल रहे हैं। स्कोरकार्ड
मैट रेन्शॉ के द्वारा बनाया गया 345 रन का स्कोर इस टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है।
इससे पहसे इस टूर्नामेंट में यह रिकॉर्ड वेड टाउनसेंड के नाम था। वेड टाउनसेंड ने साल 2009-10 में 311 रन की पारी इस टूर्नामेंट में खेलकर रिकॉर्ड बनानें में सफल रहे थे। स्कोरकार्ड
वैसे इस टूर्नामेंट में मैट रेन्शॉ ने कुल 4 पारियों में बल्लेबाजी कर 611 रन बनाए हैं। मैट रेन्शॉ ने साल 2016 में साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ टेस्ट खेलकर डेब्यू किया था। हालांकि आगामी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मैट रेन्शॉ का चयन ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं किया गया है।