टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के स्पिनर मेहेदी हसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले केवल तीसरे बांग्लादेशी गेंदबाज

Updated: Sun, Dec 02 2018 13:20 IST
Twitter

2 दिसंबर।  बांग्लादेश के ऑफ स्पिनर मेहेदी हसन मिराज की घातक गेंदबाजी के कारण वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में केवल 111 रन पर आउट हो गई। स्कोरकार्ड

मेहेदी हसन मिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाने का कमाल किया। मेहेदी हसन ने 7 विकेट 58 रन पर चटकाए।  मेहेदी हसन मिराज के द्वारा किया गया यह परफॉर्मेंस बांग्लादेश गेंदबाज के द्वारा किया गया तीसरा सर्वश्रष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस है।

आपको बता दें कि शाकिब अल हसन ने 3 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के 4 विकेट गिर गए हैं। 

इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को मेहमान वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 508 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और जबाव में दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज के पांच विकेट महज 75 रनों पर चटका दिए हैं। 

मिराज ने तीन विकेट अपने नाम किए थे तो वहीं कप्तान के हिस्से दो सफलताएं आईं। स्टम्प्स तक शेमरोन हेटमायेर 32 और शॉन डॉवरिच 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

मेजबान टीम ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 259 रनों के साथ की। शाकिब (80) अपने निजी स्कोर में 25 रनों का और इजाफा पवेलियन लौट लिए। वहीं महामुदुल्लाह (136) ने अपना शतक पूरा किया। अंत मे लिट्टन दास (54) ने भी अर्धशतक जमा कर मेजबान टीम को मजबूत किया। 

महामुदुल्लाह के रूप में बांग्लादेश ने अपना आखिरी विकेट खोया। उन्होंने अपनी पारी में 242 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए। शाकिब ने अपनी पारी में 139 गेंदें खेलीं और नौ चौके जड़े। वहीं दास ने 62 गेंदों का सामना किया जिसमें आठ पर चौके और एक पर छक्का मारा। 

अपनी पहली पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज ने पहले ओवर में ही कप्तान कार्लोस ब्राथवेट (0) का विकेट गंवा दिया। कारेन पावेल (4), सुनील एम्ब्रीस (7), रोस्टन चेज (0), शाई होप (10) भी 29 के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट लिए थे। हेटमायेर और डॉवरिच ने इसके बाद विंडीज को कोई और झटका नहीं लगने दिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें