धोनी,रैना और जडेजा को रिटेन करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने इस महान खिलाड़ी को बनाया बल्लेबाजी कोच
6 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल हसी को इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। हसी एक खिलाड़ी के तौर पर 2008 से 2013 तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे थे, इस दौरान टीम दो बार चैंपियन भी बनी। इसके बाद 2014 के ऑक्शन में उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदी, लेकिन अगले ही सीजन में सीएसके ने फिर हसी को टीम में शामिल कर लिया था।
हसी ने आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हुए 1768 रन बनाए। सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी के बाद वह सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं।
बता दें कि चेन्नई की टीम दो साल के बैन के बाद वापस लौटी है। 27 औऱ 28 जनवरी को होने वाली आईपीएल 11 की हसी नीलामी में अहम रोल निभाएंगे। चेन्नई ने हाल ही में अपने तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ी एमएस धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन किया है।