टी-20 वर्ल्ड कप 2020 समय पर होगा या नहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान

Updated: Fri, Mar 27 2020 12:40 IST
T20 World Cup 2020 (Twitter)

लंदन, 27 मार्च | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि कोरोनावायरस के कारण ऐसा समय पहले कभी नहीं आया था और अब इसके चलते इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप भी प्रभावित हो सकता है। कोविड-19 के कारण दुनियाभर में 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके कारण ओलंपिक सहित कई बड़े खेल आयोजन भी रद्द या स्थगित किए जा चुके हैं।

वॉन ने गुरुवार को फॉक्स लीग लाइव में कहा, " जब हम खेल के बारे में बात करना शुरू करें तो यह ध्यान रखना चाहिए कि यह इस समय प्राथमिकता नहीं है। इस समय दुनिया के कई लोग जिस समस्या से जूझ रहे हैं उसे पहले देखना चाहिए।"

उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में कहा, " आपको उम्मीद करनी चाहिए कि तब तक सब ठीक हो जाएगा। लेकिन आप कुछ कह नहीं सकते। आप नहीं जानते उस समय कैसे हालात होंगे।"

पूर्व कप्तान ने कहा, " यह अभूतपूर्व समय है। हमें जो सलाह मिल रही है, वह हर रोज बदल रही है। दो सप्ताह पहले तक हम सोच रहे थे कि यह बहुत बुरा फ्लू है, लेकिन बादल में हमें अहसास हुआ कि यह इससे काफी बुरा है।"

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख केविन रॉबर्ट्स ने इससे पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि टी-20 वर्ल्ड कप सामान्य परिस्थितियों में क्रिेकेट वर्ल्ड कप तय समय पर खेला जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया में फरवरी में सफलतापूर्वक महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। 18 से 23 अक्टूबर तक टूर्नामेंट के प्री-क्वॉलिफायर खेले जाएंगे और उसके बाद 24 अक्टूबर से 12 टीमों का मुख्य टूर्नामेंट खेला जाना है।

आठ मार्च को हुए महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल को देखने के लिए मेलबर्न के मैदान पर करीब 86000 दर्शक पहुंचे थे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें