माइकल वॉन का ऐलान, पृथ्वी शॉ के नहीं होने पर केएल राहुल से नहीं बल्कि इस दिग्गज से करानी चाहिए ओपनिंग

Updated: Sat, Dec 01 2018 18:21 IST
Twitter

1 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ मैच में चोटिल होने जाने से पृथ्वी शॉ एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब सभी के सामने एक ही सवाल है कि आखिर में पहले टेस्ट में ओपनर की भूमिका कौन सा दिग्गज निभाएगा। स्कोरकार्ड

एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत की दूसरी पारी में केएल राहुल ने अर्धशतीय पारी खेलकर अपनी उम्मीद ओपनर के तौर पर बना दी है तो वहीं दूसरी ओऱ इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्विट कर पृथ्वी शॉ के रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चा की है।

माइकल वॉन के अनुसार रोहित शर्मा को पहले टेस्ट में ओपनर की भूमिका निभानी चाहिए। वॉन ने अपने ट्विट में लिखा है कि शॉ के चोटिल होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

एक शानदार युवा खिलाड़ी..इसके साथ - साथ माइकल वॉन ने कहा कि उन्हें लगता है कि पहले टेस्ट में रोहित शर्मा को ओपनर की जिम्मेदारी देनी चाहिए। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें