एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल हुआ खतरनाक ऑलराउंडर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

6 दिसंबर,एडिलेड (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर मिचेल मार्श को 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। उन्हें तेज गेंदबाज चैड सेयर्स की जगह टीम में शामिल किया गया है। 

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट मैच में 120 रन से जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हैजलवुड और पैट कमिंस के बोझ को थोड़ा कम करने के मिलए मार्श को मौका दिया दिया। गेंदबाजी के साथ वह बढ़िया बल्लेबाजी भी करते हैं। 

 

इस साल भारत के खिलाफ बेंगलुरु में मिचेल मार्श ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। और मौजूदा शेफील्ड शील्ड में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए उन्होंने 402 रन बनाने के साथ दो विकेट भी हासिल किए हैं। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

26 वर्षीय मिशेल मार्श ने अब तक खेले 21 टेस्ट मैचों में 37.48 की औसत से29 विकेट विकेट हासिल किए गए हैं। जबकि बल्लेबाजी में 21.74 की औसत से 674 रन बनाए हैं। 

तीसरे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, कैमरून बैन्क्रॉफ्ट, उस्मान ख्वाजा, पीटर हेंड्सकॉम्ब, शॉन मार्श, टिम पेन, स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लायन, जोश हैज़लवुड, जैक्सन बर्ड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें