मिचेल स्टार्क ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 147 साल में ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाज बने    

Updated: Fri, Jan 05 2024 17:33 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास के चौथे और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज बन गए हैं, जिसने एक टेस्ट की दोनों पारियों में पहला विकेट लिया है जब विरोधी टीम 0 पर थी। 

 

स्टार्क ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी के पहले ओवर में अब्दुल्ला शफीक और दूसरी पारी के पहले ओवर में भी शफीक को ही आउट किया। दोनों ही पारियों में शफीक आउट हुए तक पाकिस्तान का खाता भी नहीं खुला था। 

इससे पहले 1933 में इंग्लैंड के हेरोल्ड लारवुड ने, 1982 में इयान बॉथम ने और 2009 में पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने यह कारनामा किया था। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान तीसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं। इसके साथ पाकिस्तान की कुल बढ़त 82 रन हो गई है। दिन के अंत पर मोहम्मद रिजवान 6 रन बनाकर नाबाद रहे।  

दूसरी पारी मे भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 1 रन पर 2 विकेट गिर गए। इसके बाद सईम अयूब ने बाबर आजम के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। अयूब ने 53 गेंदों में 33 रन और आजम ने 52 गेंदों में 23 रन की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 67-4 था, लेकिन जोश हेजलवुड के एक ही ओवर में ये 8 विकेट पर 67 रन हो गया। 9 रन के अंदर पाकिस्तान के 5 विकेट गिरे

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक जोश हेजलवुड ने 4 विकेट, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और ट्रेविस हेड ने 1-1 विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें