WATCH: स्टार्क के सामने फिर फुस्स हुए जायसवाल, दूसरी ही बॉल पर गंवाया विकेट
Mitchell Starc Got Yashasvi Jaiswal Wicket in 3rd Test: ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। पहली पारी में 445 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भी अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहली पारी में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को पवेलियन भेज दिया।
तीसरे दिन लंच के समय तक भारत ने 22 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। पहले सत्र के अंत पर केएल राहुल 13 रन और ऋषभ पंत बिना कोई गेंद खेले नाबाद रहे। हालांकि, भारतीय फैंस को सबसे ज्यादा निराशा यशस्वी जायसवाल से हुई क्योंकि टॉप ऑर्डर में वो एकमात्र बल्लेबाज़ थे जो पहले मैच से अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन वो एक बार फिर मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए।
जायसवाल ने भारतीय पारी की दूसरी ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। उन्होंने स्टार्क की गेंद को मिडविकेट पर खेलने की कोशिश की मगर मिचेल मार्श ने एक आसान सा कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत कर दिया। हालांकि, इससे पहले सलामी बल्लेबाज ने पहली गेंद पर गली में चौका लगाया लेकिन इसके बाद वो स्टार्क के जाल में फंस गए। उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इससे पहले तीसरे दिन पहली पारी में 445 रनों पर ऑलआउट हो गई। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन से आगे खेलने उतरी थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए ट्रैविस हेड ने सीरीज का लगातार दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने 160 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 151 रन की पारी खेली। वहीं स्टीव स्मिथ ने भी फॉर्म में वापसी की और 535 दिन बाद अपना पहला शतक लगाया। स्मिथ ने 190 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 12 चौके जड़े। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 88 गेंदों में 7 चौकों औऱ 2 छक्कों की बदौलत 70 रन की तूफानी पारी खेली।