मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के 3 क्रिकेटर ही बना पाए हैं ये रिकॉर्ड

Updated: Thu, Dec 12 2024 06:26 IST
Image Source: AFP

India vs Australia 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के पास शनिवार (14 दिसंबर) से ब्रिस्बेन में गाबा होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 5.50 बजे से शुरू होगा। बता दें कि पहले दो मुकाबले में स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, उन्होंने 4 पारियों में 11 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें एडिलेड ओवल में हुए डे-नाइट टेस्ट में उन्होंने 8 विकेट चटकाए थे। 

स्टार्क अगर इस मैच में 8 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 700 विकेट पूरे कर लेंगे।  ऐसा करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। स्टार्क ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 283 मैच की 366 पारियों में 692 विकेट लिए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 या उससे ज्यादा विकेट लेने कारनामा अभी तक तीन गेंदबाजों ने ही किया है, जिसमें शेन वॉर्न, ग्लेन मैग्राथ और ब्रेट ली का नाम है। 
वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे। वॉर्न ने 354 पारी और मैग्राथ ने 358 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। 

गाबा में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में स्टार्क पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 5 टेस्ट में 13 विकेट लिए हैं, जिसमें 27 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। 21 विकेट के साथ ग्लेन मैग्राथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।  

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली 295 रन की करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए एडिलेड ओवल में हुआ दूसरा टेस्ट मैच 10 विकेट से जीता था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें