महिला वर्ल्ड कप में मिताली राज के नाम दर्ज हुआ ये सबसे खराब और शर्मनाक रिकॉर्ड

Updated: Sat, Jul 08 2017 21:55 IST
महिला वर्ल्ड कप ()

8 जुलाई, लीसेस्टर (CRICKETNMORE)> महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के 18वें मैच में साउथ अफ्रीकी महिला टीम ने भारत को 115 रन से हरा दिया। भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीकी महिला टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 273 रन बनाए।

BREAKING: वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी- 20 में यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, रहाणे होगें बाहर

साउथ अफ्रीका के तरफ से लिज़ेल ली ने सबसे ज्यादा 92 रन की पारी खेली तो साथ ही कप्तान डेन वैन नीरेकर ने 52 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 273 रन पहुंचाने में खास भूमिका निभाई।  BREAKING: वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी- 20 में यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, रहाणे होगें बाहर

इसके साथ ही जब भारत की बल्लेबाजी शुरु हुई तो केवल दिप्ती शर्मा ने 60 और झुलन गोस्वामी ने 43 रन बनाकर किसी तरह टीम के स्कोर को 250 के पार ले जाने में सफल रही। साउथ अफ्रीका की कप्तान डेन वैन नीरेकर ने 4 विकेट चटकाए।

डेन वैन नीरेकर ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डेन वैन नीरेकर महिला वर्ल्ड कप के एक सीजन में दो बार 4 विकेट एक पारी में लेने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं। इसके अलावा किसी महिला कप्तान के द्वारा वर्ल्ड कप में 4 विकेट लेने का कारनामा डेन वैन नीरेकर से पह ले न्यूजीलैंड की सी एडवर्ड्स ने साल 2009 के वर्ल्ड कप में किया था।  BREAKING: वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी- 20 में यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, रहाणे होगें बाहर

मिताली राज के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड►

 

मिताली राज के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में मिताली राज भारत की पहली कप्तान बनी जो अपनी बल्लेबाजी के दौरान गोल्डन डक का शिकार हुई। मिताली राज आज साउथ अफ्रीकी कप्तान डेन वैन नीरेकर की गेंद पर बोल्ड आउट हुई।

BREAKING: वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी- 20 में यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, रहाणे होगें बाहर

यह पहली बार है जब महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में साउथ अफ्रीकी टीम ने भारतीय टीम को हराया है इसके अलावा भारतीय महिला टीम को पिछले 23 वनडे मैच में यह दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है और दोनों दफा साउथ अफ्रीकी टीम ने भारतीय महिला टीम को हराया है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें