OMG: मिताली राज के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के आगे क्रिकेट के भगवान से लेकर किंग कोहली भी हुए फेल

Updated: Sat, Jun 24 2017 19:11 IST

24 जून, डर्बी (CRICKETNMORE)। डर्बी में खेले जा रहे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले मैच में स्मृति मंधाना (90), पूनम राउत (86) और कप्तान मिताली राज ( 71) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारतीय महिला टीम ने शनिवार को काउंटी ग्राउंड पर जारी आईसीसी महिला विश्व कप-2017 के अपने पहले मैच में इंग्लैंड के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा है।  कप्तान मिताली राज ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया। कप्तान मिताली राज महिला क्रिकेट के वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनानें का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। कप्तान मिताली राज ने अपने वनडे करियर का 47वां अर्धशतक जड़ा। 

IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

मिताली राज के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की महिला क्रिकेट शेर्लोट एडवर्ड्स हैं जिनके नाम महिला क्रिकेट के वनडे क्रिकेट में 46 अर्धशतक दर्ज हैं। इतना ही नहीं मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में लगातार 7 अर्धशतक जमा दिए हैं और ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मिताली राज से पहले वनडे क्रिकेट में लगातार 6 पारियों में अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर, इंग्लैंड की शार्ले एडवर्ड और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने लगाया है।

IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

एक आंकड़े पर गौर फरमाया जाए तो भारत के पुरूष खिलाड़ी सचिन, द्रविड़ और राहुल द्रविड़ ने वनडे क्रिकेट में लगातार 5 पारियों में अर्धशतक जमाए हैं। ऐसे में मिताली राज ने लगातार 7 पारियों में अर्धशतक जमाकर यह दिखा दिया कि वूमन पॉवर के सामने क्रिकेट के भगवान और किंग कोहली भी फेल हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें