पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला दूसरा 'वसीम अकरम', इंग्लैंड में मचा रहा है धमाल
26 मई,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने इंग्लैंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब्बास पाकिस्तान के लिए 7 टेस्ट मैचों के बाद 37 विकेट हासिल कर चुके हैं।
दूसरी पारी में एलिस्टर कुक का विकेट लने के साथ ही 7 मैचों मे अब्बास के 37 विकेट चटका चुके हैं। अगर वह एक विकेट और हासिल कर लेते हैं तो वह इस मामले में सबसे आगे पहुंच जाएंगे। अब्बास ने पाकिस्तान के लिए पहली पारी मे चार विकेट हासिल किए थे।
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
फिलहाल इस मामले में मोहम्मद आसिफ और यासिर शाह ने भी पहले 7 मैचों में 37 विकेट हासिल किए हैं।
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पहली पारी 363 रनों पर सिमट गई। 8 विकेट के नुकसान पर 350 रन से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम तीसरे दिन सिर्फ 13 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने पहली पारी में 179 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
गेंदबाजों द्वारा इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 184 रनों पर समेटने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। अजहर अली (50 रन), असद शफीक (59 रन), बाबर आजम (68 रन), शादाब खान (52 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स औऱ जेम्स एंडरसन ने तीन-तीन, मार्क वुड ने दो और स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक विकेट अपने नाम किया।