यूपीसीए रिश्वत कांड को लेकर फूटा मोहम्मद कैफ का गुस्सा, दिया बड़ा बयान

Updated: Thu, Jul 19 2018 23:21 IST
Google Search

नई दिल्ली, 19 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और उत्तर प्रदेश के कप्तान रह चुके मोहम्मद कैफ ने एक टीवी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन से सामने आए क्रिकेट में रिश्वत लेने के मामले को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला से गंभीरता से लेने की अपील की है। 

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PHOTOS

एक हिंदी समाचार चैनल ने शुक्ला के सहायक अकरम सैफी और क्रिकेटर राहुल शर्मा के बीच फोन पर बातचीत को जारी किया था, जिसमें सैफी कह रहे हैं कि वह पैसों के बदले राहुल को उत्तर प्रदेश की टीम में जगह दिला सकते हैं। 

 

शुक्ला इस समय उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के अध्यक्ष हैं। कैफ ने शुक्ला से अपील की है कि वो इस मुद्दे में पारदर्शी जांच कराएं और भ्रष्टाचार को खत्म करें। 

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कैफ ने ट्वीटर पर लिखा, "उत्तर प्रदेश क्रिकेट में भ्रष्टाचार की खबर को सुनकर हैरान हूं। युवा प्रतिभा भ्रष्ट अधिकारियों के कारण सामने नहीं आ पाती। उम्मीद है राजील शुक्ला इस मामले में पारदर्शी जांच कराएंगे और युवा प्रतिभा के साथ न्याया करेंगे साथ ही प्रदेश की क्रिकेट में भारोसे को वापस ले कर आएंगे।"

कैफ ने लिखा, "मैं उन सभी के साथ हूं जिनके साथ गलत हुआ है।"

सैफी ने राहुल द्वारा रिश्वत के बदले राज्य टीम में जगह बनाने के आरोपों को नकारा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें