आईपीएल 2019 के लिए यह दिग्गज बना दिल्ली डेयरडेविल्स का सहायक कोच BREAKING

Updated: Fri, Nov 09 2018 16:28 IST
आईपीएल 2019 के लिए यह दिग्गज बना दिल्ली डेयरडेविल्स का सहायक कोच BREAKING Images (Twitter)

9 नवंबर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को अपना सहायक कोच नियुक्त किए जाने की शुक्रवार को घोषणा की। 37 वर्षीय कैफ आईपीएल के पिछले सीजन में गुजरात लायंस के सहायक कोच थे। अब वह दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में रिकी पोंटिंग और जेम्स होप के साथ सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे। 

 ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

कैफ ने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से जुड़ने के बाद कहा, "दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के साथ जुड़कर मैं बहुत खुश हूं। यह एक बेहतरीन टीम है और हम अच्छा खेलेंगे। टीम प्रबंधन के समर्थन से मुझे विश्वास है कि हम टीम के युवाओं के प्रदर्शन को निखारने काम करेंगे। इससे आईपीएल में प्रदर्शन बेहतर होगा।" 

 ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

दिल्ली डेयरडेविल्स के निदेशक मुस्तफा गौस ने दिल्ली की टीम में कैफ का स्वागत करते हुए कहा, "कैफ बहुत ही अनुभवी हैं। उन्हें खेल की गहरी जानकारी है। वह युवाओं के लिए मेंटर की भूमिका में होंगे। हमें विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन में टीम आईपीएल के नए सीजन में अच्छा खेलेगी।" 

भारत के लिए 13 टेस्ट और 125 वनडे मैच खेलने वाले कैफ ने इसी साल क्रिकेट से संन्यास लिया था। अपने समय में भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ फील्डर रहे कैफ ने दो दशक तक प्रथम श्रेणी मैच खेले। प्रथम श्रेणी में उन्होंने 186 मैच में 10,229 रन रन बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें