साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान, वजह चौंकाने वाली

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

26 फरवरी, (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मॉर्केल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है। भारत के खिलाफ साल 2006 में डेब्यू करने वाले मॉर्केल ने साउथ अफ्रीका के लिए 83 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

संन्यास का एलान करते हुए मोर्ने मॉर्केल ने कहा, “ यह बहुत मुश्किल फैसला था लेकिन मैंने लगता है कि ये नया अध्याय शुरु करने का सही समय है। मेरी नई फैमिली है और एक विदेशी वाइफ है और मौजूदा इंटरनेशनल शेड्यूल के कारण हम पर बहुत तनाव रहता। मैंने उन्हें पहले रखा और इस फैसले से हमें आगे फायदा होगा।’’

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

मॉर्केल हाल ही में भारत के खिलाफ हुई टेस्ट और वनडे सीरीज का हिस्सा थे। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ तीनों टेस्ट मैच और वनडे सीरीज के पांच मैच खेले थे। टेस्ट में उन्होंने 20 की औसत से 13 विकेट लिए थे। वहीं वनडे सीरीज में वह सिर्फ 2 विकेट ही हासिल कर पाए थे। 

 

मोर्ने मॉर्केल अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 529 विकेट हासिल कर चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में उनके पास अपने आकंड़े और बेहतर करने का मौका होगा। 

साउथ अफ्रीका औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 1 मार्च से डरबन में खेला जाएगा। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें