टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 'जीरो' पर ऑउट होने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
टी 20 के फटाफट प्रारूप में बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने की जरूरत होती है और ऐसे में बल्लेबाज कई बार अपना विकेट गवां बैठते हैं। आज हम जानेंगे इंटरनेशनल टी 20 में सबसे ज्यादा बार 'जीरो' पर ऑउट होने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम।
तिलकरत्ने दिलशान- टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर ऑउट होने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के नाम है। वो 80 मैचों की 79 पारियों में कुल 10 बार जीरो पर आउट हुए हैं।
उमर अकमल- पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल ने 84 टी20 मैचों की 79 पारियों में कुल 10 पर जीरो पर आउट हुए है।
ल्यूक राइट- इंग्लैंड के विस्फोटक टी20 बल्लेबाज ल्यूक राइट अपने इंटरनेशनल टी 20 करियर में 51 मैचों की 45 पारियों में कुल 9 बार जीरो पर आउट हुए हैं।
केविन ओब्रायन- आयरलैंड के ऑलराउंडर केविन ओब्रायन 81 इंटरनेशनल टी20 मैचों की 74 पारियों में कुल 9 बार जीरो पर आउट हुए हैं।
पॉल स्टरलिंग- पांचवें नंबर पर आयरलैंड के ही ऑलराउंडर पॉल स्टरलिंग मौजूद हैं। स्टरलिंग 63 मैचों की 62 पारियों में कुल 8 बार जीरो पर आउट हुए है।