IPL 2024: एमएस धोनी इतिहास रचने की कगार पर, 44 रन बनाते ही तोड़ देंगे एबी डी विलियर्स का महारिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) के पास शुक्रवार (4 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए पिछले मैच के दौरान धोनी इस सीजन में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। उन्होंने 16 गेंदों में 4 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन की पारी खेली थी।
डी विलियर्स को पछाड़ने के करीब
धोनी अगर इस मैच में 44 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एबी डी विलियर्स को पछाड़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। डी विलियर्स के नाम आईपीएल में 184 मैच की 170 पारियो में 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए हैं। वहीं धोनी के नाम 253 मैच की 219 पारियों में 5119 रन दर्ज हैं।
विराट कोहली को छोड़ सकते हैं पीछे
धोनी एक छक्के जड़ते ही आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे। फिलहाल 242 छक्कों के साथ धोनी और कोहली संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
आईपीएल में 150 कैच
Also Read: Live Score
धोनी ने अभी तक आईपीएल में 146 कैच लपकी है, जिसमें बतौर विकेटकीपर उन्होंने 142 खिलाड़ियों को कैच आउट किया है। इस मैच में उनक पास इस टूर्नामेंट में 150 कैच पूरे करने का मौका होगा।