आईपीएल 2016: मुंबई ने केकेआर को 6 विकेट से हराया

Updated: Thu, Apr 14 2016 18:07 IST

 कोलकाता, 14 अप्रैल | कप्तान रोहित शर्मा ( नाबाद 84 रन) और जॉस बटलर) (22 गेंदों में 41 रन ) की धमाकेदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडन गार्डन में खेले गए आईपीएल 9 के मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

रोहित शर्मा को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की के लिए पार्थिव और रोहित की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 53 रन जोड़े। रन चुराने के चक्कर में ब्रैड हॉग के हाथों पार्थिव पटेल ने अपना विकेट गवांया। इसके बाद बल्लेबाजी करने हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (9 रन) एक बार फिर कोई कमाल नहीं दिखा पाए। पीयूष चावला ने मनीष पांडे के हाथों कैच कराकर मुंबई को दूसरा झटका दिया। इसके बाद पिंट हिटर की भूमिका में आए मिशेल मैक्लेघन ने शानदार खेल दिखाया और 8 गेंदों में तीन छक्कों की बदौलत 20 रन बनाए। बाकी बची हुई कसर इंग्लिश बल्लेबाज जॉस बटलर ने पूरी की।

उन्होंने 22 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 42 रन की धमाकेदार पारी खेली और टीम को जीत के मुंह तक ले गए। कोलाकाता के लिए आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव और पीयूष चावला ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान कोलकाता की टीम ने कप्तान गौतम गंभीर (64) और मनीष पांडे (52) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए कोलकाता को 21 के कुल योग पर मिशेल मैक्लेघन ने पहला झटका दिया।

उन्होंने सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (8) को पवेलियन भेजा। लेकिन इसके बाद गंभीर और मनीष ने टीम को संभलाते हुए बेहतरीन पारियां खेलीं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 10 ओवरों में 10 की औसत से 100 रनों की साझेदारी की। एक छोर से मनीष चौके-छक्कों की बरसात कर रहे थे तो कप्तान धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे थे। दोनों ने टीम को 12वें ओवर में 100 रन के पार करा दिया।

इस साझेदारी को अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने 121 के कुल स्कोर पर तोड़ा। उन्होंने मनीष को पवेलियन भेजा। मनीष ने अपनी पारी में 29 गेंदों का सामना करते हुए तीन छक्के और इतने ही चौके लगाए। इसके बाद आए आंद्रे रसेल (36) ने टीम की रन गति को गिरने नहीं दिया और आक्रामक खेल जारी रखा। रसेल को मैक्लेघन ने 164 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा।

उन्होंने महज 16 गेंदों में चार छक्के और एक चौक्का लगाया। गंभीर मैच के 19वें ओवर की पहली गेंद पर 170 के कुल स्कोर पर हार्दिक पंड्या की गेंद पर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 52 गेंदों का सामना करते हुए चार चौक्के और एक छक्का लगाया। वह इस आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

पारी की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव (नाबाद 4) ने चौका लगाकर टीम को 187 के स्कोर तक पहुंचाया। युसूफ पठान नौ रनों पर नाबाद लौटे। मुंबई की तरफ से मैक्लेघन ने दो विकेट लिए। हरभजन और पंड्या ने एक-एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें