IPL 2020: मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ओपनिंग मैच को लेकर संदेह,बदल सकती है ये टीम
चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ियों समेत 13 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के ओपनिंग मैच को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पहले तय था कि 19 सितंबर को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ इस सीजन का शुभारंभ होगा। लेकिन अब इसके आसार कम लग रहे हैं।
खबरों के अनुसार आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में मुबंई इंडियस और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच पहला मुकाबला खेला जा सकता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, आईपीएल के पहले मैच में बड़े नामों का खेलना जरूरी है जिससे कि दर्शकों का रोमांच बढ़ता है। लेकिन अपने क्वारंटाइन में ज्यादा समय बिताने और देर से अभ्यास शुरू करने के कारण अगर धोनी की टीम पहले मैच में उपलब्ध नहीं पाएगी तो विराट की आरसीबी बहुत हद तक पहले मैच के रोमांच को बरकरार रखने में कामयाब होगी।
बीसीसीआई अधिकारी ने अखबार से बातचीत में कह , "हां ये संभव है कि पहले मैच में विराट की टीम खेल सकती है। पहले मैच में आपकों स्टार खिलाड़ी चाहिए होते है। अगर धोनी पहले मैच में नहीं होंगे तो विराट कोहली को वहां होना होगा।"
आईपीएल के 13वें सीजन का शेड्यूल अभी भी नहीं आया है लेकिन सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के खेलना लगभग तय था। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने पर जब ट्वीट किया था तो उसमें साफ-साफ संकेत दिए थे की यूएई में होने वाले आईपीएल के पहले मैच में उनकी और धोनी की टीम ही आमने-सामने होंगी