केएल राहुल और गेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, मुंबई के सामने रखा 198 रनों का लक्ष्य

Updated: Wed, Apr 10 2019 21:51 IST
Twitter

10 अप्रैल। केएल राहुल की शतकीय पारी और क्रिस गेल की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 197 रन बनाए। क्रिस गेल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 116 रन की शतकीय साझेदारी निभाई।स्कोरकार्ड

केएल राहुल का आईपीएल करियर में यह पहला शतक है। केएल राहुल ने 63 गेंद पर शतक ठोककर कमाल कर दिया। केएल राहुल 101 रनों पर नाबाद रहे। अपनी पारी में केएल राहुल ने 6 चौके और 6 छक्के जमाए।

क्रिस गेल 63 रन बनाकर आउट हुए। गेल ने 36 गेंद पर 63 रन की पारी खेली। अपनी पारी में गेल ने 3 चौके और 7 छक्का जमाने में सफल रहे। क्रिस गेल को जेसन बेहरनडॉर्फ ने क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा।

गेल के आउट होने के बाद पंजाब की रनगति को ंरोकने में मुंबई की टीम सफल रही लेकिन 19वें ओवर में केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या के ओवर में 25 रन बटोरकर मुंबई के स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया।

मुंबई इंडियंस के तरफ से जेसन बेहरनडॉर्फ के खाते में 1 विकेट और हार्दिक पांड्या के खाते में भी 2 विकेट गिरे। इसके साथ- साथ बुमराह के खाते में 1 विकेट आए।

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर केरन पोलार्ड टीम की कप्तानी कर रहे हैं। रोहित को दाहिने पांव में मांसपेशियों में खिंचाव है। उन्हें मंगलवार को अभ्यास के दौरान यह समस्या हुई थी।

वह हालांकि अब ठीक हैं लेकिन एहतियात के तौर पर इस मैच में आराम दिया गया है। उनके स्थान पर सिद्धेश लाड को मौका दिया गया है जो आईपीएल में पदार्पण कर रहे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें