एबी डिविलियर्स की तरह बल्लेबाजी करने की सोचता है मेरा बेटा: राहुल द्रविड़
22 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । मिस्टर 360 के नाम से विख्यात हो चुके साउथ अफ्रीका के धाकड़ और बेहद ही धमाकेदार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाता भारत के दर्शकों के साथ गहरा गया है।
⇒ ये भी पढ़ें : डैन्जरस डी विलियर्स के अनोखे रिकॉर्ड
इतना ही नहीं डिविलियर्स का नाम क्रिकेट प्रशंसकों के साथ – साथ क्रिकेट के दिग्गजों के जुंबान पर भी चढ़ता जा रहा है और साथ ही भारत में एबी डिविलियर्स के प्रशंसकों में लगातार इजाफा हो रहा है इसी क्रम में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भी जुड़ गए हैं।
एक अंग्रंजी अखबार के मूताबिक राहुल द्रविड़ ने यहां तक कह डाला है कि उनका बेटा एबी डिविलियर्स की तरह बल्लेबाजी करना चाहता है। आपको एक बार फिर याद दिला दे कि भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट बारिश से बाधित हो गया था।
बेंगलुरु टेस्ट एबी डिविलियर्स का टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच था। एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट मैच में अब तक 100 टेस्ट मैच खेलकर 7770 रन बना चुके हैं जिसमें इनका औसत 52.14 का है।
गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच नागपुर में 25 नवंबर से शुरु होगा-