नरेन को मंजूरी मिलना राहत की बात: शाकिब
कोलकाता, 8 अप्रैल | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन को हरी झंडी मिल जाना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए राहत की बात है, यह कहना है बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन का।
नरेन और शाकिब आईपीएल में कोलकाता की तरफ से खेलते हैं। नरेन ने 28 मार्च को चेन्नई के श्रीरामचन्द्र विश्वद्यिालय में हुए परीक्षण में सफलता हासिल की जिसके बाद आईसीसी ने शुक्रवार को उनके बदले हुए एक्शन को मंजूरी दे दी है।
नरेन को आईसीसी ने पिछले साल नबंवर में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का दोषी पाते हुए गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया था। शाकिब ने कहा, "मैं नहीं जानता कि उन्होंने क्या बदलाव किए हैं, लेकिन यह कोलकाता के लिए राहत की बात है। वह कोलकाता की टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। जब भी कोलकाता ने अच्छा प्रदर्शन किया है उसमें उनका बड़ा हाथ रहा है।"
खुद एक स्पिनर होते हुए शाकिब का कहना है कि नरेन हर बार की तरह इस बार भी स्पिन गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं नहीं समझता की नरेन पर इसका असर पड़ा होगा। वह विश्व स्तर के गेंदबाज हैं और हर कोई उनका सम्मान करता है। वह इस बार भी स्पिन आक्रमण की कमान संभालेंगे। उन्होंने कोलकाता के लिए हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया है।"
एजेंसी