नरेन और मेरे बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा : हॉग
कोलकाता, 13 अप्रैल (Cricketnmore): कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले आस्ट्रेलिया के ब्रेड हॉग ने कहा है कि उन्हें सुनील नरेन से प्रतिस्पर्धा करना पसंद है। उन्होंने कहा कि दोनों ही गेंदबाज एक-दूसरे को अच्छा खेलने के लिए प्रेरित करते हैं। अगर नरेन मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में खेलते हैं, तो हॉग को उस मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है। हॉग ने कोलकाता के पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे।
हॉग ने मैच से पहले मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह टीम का खेल है जिसमें हम सभी अपना काम करते हैं और जब हमें मौका मिलता है तो हम अच्छा करना चाहते हैं। सुनील का टीम में होना अच्छा है। हम एक-दूसरे पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव डालते हैं। हमारे बीच में अच्छी प्रतिस्पर्धा है।"
उन्होंने कहा, "सुनील को नए एक्शन को लेकर आत्मविश्वास की जरूरत है। मैंने पिछले साल उनकी कुछ गेंदें खेलीं थीं, वह सही थे। वह शानदार खिलाड़ी हैं। हम जानते हैं कि वह यह आसानी से कर सकते हैं। वह टी-20 विश्व कप नहीं खेल पाए थे। उनका वापस आना काफी अच्छा है।"
नरेन आईपीएल के नौवें संस्करण का पहला मैच नहीं खेल पाए थे। उन्हें अपने पिता के देहांत के बाद स्वदेश लौटना पड़ा था।
एजेंसी