इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड के प्लेइंग XI की हुई घोषणा,3 खिलाड़ी हुए बाहर

Updated: Wed, Nov 20 2019 12:10 IST
Twitter

20 नवंबर,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए भी थोड़ा औऱ इंतजार करना होगा। कप्तान केन विलियमसन ने साफ कर दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (21 नवंबर) से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में उन्हें मौका नहीं मिलेगा।

विलियमसन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने तय किया है कि वह पहले टेस्ट मैच में टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और नील वेगनर की तिकड़ी के साथ ही उतरेंगे। वहीं मिचेल सेंटनर एकमात्र स्पिनर होंगे। 

 

हालांकि फर्ग्यूसन के पास हैमिल्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका होगा। 

फर्ग्यूसन के साथ-साथ लेग स्पिनर टॉड एस्टल और टॉम ब्लैंड को घरेले क्रिकेट खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

टॉम लैथम, जीत रावल, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें