न्यूजीलैंड ने T20 World Cup 2024 के लिए टीम की घोषणा की, केन विलियमसन की कप्तानी में खेलेंगे ये 15 खिलाड़ी

Updated: Mon, Apr 29 2024 09:41 IST
Image Source: Twitter

New Zealand T20 World Cup 2024 Team: न्यूजीलैंड ने जून में वेस्टइंडीज औऱ अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम के कप्तान केन विलियमसन हैं और डेवोन कॉनवे की वापसी हुई है, जो चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो गए थे। फरवरी में पाकिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज के दौरान कॉनवे के अंगूठे में चोट लगी थी। जिसके बाद सर्जरी हुई और तब से वह क्रिकेट से दूर हैं। 

 

अनुभवी टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट टीम का हिस्सा है। वहीं रचिन रविंद्र और मैट हेनरी पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएंगे। तेज गेंदबाज एडम मिल्ने टखने की सर्जरी के कारण और ऑलराउंडर काइल जैमीसन पीठ की चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। 

फिन एलन जो पीठ की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाए थे उनकी वापसी हुई है। वहीं पाकिस्तान दौरे का हिस्सा रहे माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम और ईश सोढ़ी भी टीम में हैं। 

इसके अलावा तेज गेंदबाज बेन सियर्स को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। 

न्यूजीलैंड टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच गुयाना में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।  

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम

Also Read: Live Score

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, बेन सियर्स (रिजर्व खिलाड़ी)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें