Neil Wagner को सलाम! आंसू बहाकर ले लिया था रिटायरमेंट... अब नेट बॉलर बनकर कर रहे हैं गेंदबाज़ी

Updated: Tue, Feb 27 2024 15:15 IST
Neil Wagner

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वैगनर ने अपने 12 साल के करियर पर अचानक ब्रेक लगा दिया है जिससे सभी क्रिकेट फैंस काफी हैरान हैं। हालांकि इसी बीच अब वैगनर से जुड़ा एक बेहद खूबसूरत वीडियो सामने आया है जो कि ये साबित कर रहा है कि वो अपने देश से किस कदर मोहब्बत करते हैं।

नेट बॉलर बन गए हैं वैगनर

नील वैगनर का ये वायरल वीडियो आपका भी दिल जीत लेगा क्योंकि इस वीडियो में वैगनर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी नेट्स में अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं। जी हां, वैगनर ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन इसके बावजूद वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले अपने साथी खिलाड़ियों की प्रैक्टिस करवाने में कमी नहीं छोड़ना चाहते। यही वजह है रिटायरमेंट के बाद भी वैगनर नेट्स में पसीना बहा रहे हैं।

आपको बता दें कि ये बाएं हाथ का गेंदबाज़ न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का एक बड़ा खिलाड़ी है। वैगनर ने अपने करियर में ब्लैक कैप्स के लिए 64 टेस्ट मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने 260 विकेट झटके। इसके अलावा वैगनर के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 821 विकेट दर्ज हैं और उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 116 मैचो में 176 विकेट झटके हैं। इतना ही नहीं, वैगनर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली कीवी टीम का भी हिस्सा रहे।

Also Read: Live Score

न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज़ का अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेना टीम के लिए बड़ा झटका है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के साथ एक बड़ी टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। इन दोनों ही टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है जिसका पहला मुकाबला 29 फरवरी से वेलिंगटन में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें