विलियमसन न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कप्तान नियुक्त
क्राइस्टचर्च, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केन विलियमसन को गुरुवार को राष्ट्रीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। ब्रेंडन मैक्लम के फरवरी में संन्यास लेने के बाद उन्हें कप्तान बनाया गया है। विलियमसन पहले से ही न्यूजीलैंड की एकदिवसीय और टी-20 टीम के कप्तान हैं। वह देश के 29वें टेस्ट कप्तान हैं। मैक्लम के बाद विलियमसन कप्तानी के लिए पहली पसंद थे, लेकिन बोर्ड ने इस फैसले को भारत में खेले गए टी-20 विश्व कप तक रोके रखा ताकि टीम का ध्यान विश्व कप से न बंट जाए।
विलियमसन की टी-20 विश्व में कप्तानी से सभी प्रभावित हुए थे। वह टीम को सेमीफाइनल तक ले गए थे जहां उसके इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव व्हाइट ने कहा है कि विलियमसन टीम का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं।
उन्होंने कहा, "केन काफी समय से टीम के अंदर एक कप्तान की तरह थे और उन्होंने अपने आप को एक काबिल कप्तान के तौर पर साबित किया है।" इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेल रहे विलियमसन ने कहा है कि वह इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए गर्व की बात है। मैेंने टीम का कप्तान रहते हुए अच्छा समय बिताया है। मेरा मानना है कि टीम काफी कुछ हासिल कर सकती है।"
एजेंसी