न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को 21 रनों से हराया,ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो
3 नवंबर,नई दिल्ली। मिचेल सैंटनर (25/3) की शानदार गेंदबाजी औऱ जेम्स नीशम की तेजतर्रार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को 21 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। 22 गेंदों में 42 रन बनाकर नीशम कीवी टीम के टॉप स्कोरर रहे, उनके अलावा मार्टिन गुप्टिन ने 41 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट,सैम कुरेन ने 2, वहीं साकिब महमूद,आदिल रशीद औऱ लुईस ग्रेगोरी ने 1-1 विकेट हासिल किया।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 19.5 ओवरों में 155 रनों पर ही ढेर हो गई। डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए,वहीं अंत में जॉर्डन ने 19 गेंद में 36 रन की तूफानी पारी खेलकर हार टालने की कोशिश की,लेकिन कामयाब नहीं हो सके।
न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने 3 विकेट, टिम साउदी,लॉकी फर्ग्यूसन और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट और डेरल मिचेल ने 1 विकेट लिया।
सैंटनर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।