मुनरो और फिलिप्स के अर्धशतकों के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को हराया

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

नेल्सन, 29 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को सिक्सटन ओवल मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 47 रनों से हरा दिया। इसी के साथ उसने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर किवी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान टीम ने कोलिन मुनरो (53) और ग्लेन फिलिप्स (55) की पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। 

वेस्टइंडीज की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 19 ओवरों में 140 रनों पर ढेर हो गई। हार्दिक पांड्या की भाभी है कमाल की खूबसूरत, जरूर देखें

विंडीज की शुरुआत खराब रही और उसने 19 के कुल स्कोर पर ही क्रिस गेल (7) और चाडविक वाल्टन (7) के विकेट गंवा दिए। यहां से विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो लगातार जारी रहा। उसका कोई भी बल्लेबाज 30 के आंकड़े के पार भी नहीं जा सका। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 27 रन आंद्रे फ्लेचर ने बनाए। 

 

एश्ले नर्स और जेरोम टेलर ने 20-20 रन बनाए। किवी टीम के लिए टिम साउदी, सेठ रेंस ने तीन-तीन विकेट लिए। डग ब्रैसवेल ने दो विकेट लिए। मिशेल सैंटनर और इश सोढ़ी की स्पिन जोड़ी को एक-एक सफलता मिली।

हार्दिक पांड्या की भाभी है कमाल की खूबसूरत, जरूर देखें 

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम की शुरुआत भी खराब रही। मार्टिन गुप्टिल पांच के कुल स्कोर पर आउट हो गए। यह पांच रन गुप्टिल ने ही बनाए थे। यहां से मुनरो और फिलिप्स ने टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। 91 के कुल स्कोर पर मुनरो और 118 के कुल स्कोर पर फिलिप्स पवेलियन लौट लिए। 

इन दोनों के बाद रॉस टेलर ने 20, मिशेल सैंटनर ने नाबाद 23 रनों की पारी खेल किवी टीम को 187 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें