WI vs NZ: न्यूजीलैंड ने दूसरे T20I में वेस्टइंडीज को 90 रन से रौंदा, इन 4 खिलाड़ियो के आगे ढेर हुई पूरी टीम

Updated: Sat, Aug 13 2022 08:26 IST
Image Source: Google

ग्लेन फिलिप्स औऱ डेरिल मिचेल की तूफानी पारियों के बाद मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने सबीना पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 90 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

216 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। 

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत बहुत खराब रही और 40 रन के कुल स्कोर तक आधे से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई। निचले क्रम के खिलाड़ियों ने पारी को थोड़ा संभाला और स्कोर को 100 रनों के पार तक लेकर गए। ओडेब मैककॉय ने सबसे ज्यादा नाबाद 23 रन की पारी खेली, इसके अलावा रोवमैन पॉवेल ने 21 रन और रोमारियो शेफर्ड ने 18 रन बनाए। पांच खिलाड़ी दो दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने 3-3 विकेट, वहीं ईश सोढ़ी और टिम साउदी ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। जो वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर सबसे बड़ा स्कोर है। ग्लेन फिलिप्स ने 41 गेंदों में चार चौरों और छह छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली। वहीं डेरिल मिचेल ने 20 गेदों में 48 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल थे। इसके अलावा डेवोन कॉनवे ने 34 गेंदों में 42 रन बनाए।

वेस्टइंडीज के लिए ओडेब मैककॉय ने तीन विकेट, रोमारियो शेफर्ड और ओडेन स्मिथ ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें