न्यूज़ीलैंड के साथ क्यों हो रहा है 'टॉर्चर', बेहूदा शेड्यूल के लिए कौन ज़िम्मेदार ?

Updated: Tue, Nov 16 2021 17:05 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप में हार के बाद न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम को भारत की चुनौती का सामना करना है और ये चुनौती टी-20 वर्ल्ड कप के सिर्फ दो दिन बाद ही शुरू होने वाली है। ऐसे में ना सिर्फ न्यूज़ीलैंड के कोच बल्कि दुनियाभर के दिग्गज भी इस शेड्यूल को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

भारतीय दौरे पर न्यूज़ीलैंड की टीम 3 टी-20 मैच और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप के सिर्फ दो दिन बाद इस दौरे का शुरू होना आईसीसी को कटघरे में खड़ा करता है। कीवी खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलकर थक चुके हैं और अब उन्हें उसी दमखम के साथ मज़बूत टीम इंडिया को उन्हीं के घर पर टक्कर देनी है और वो भी सिर्फ 2 दिन बाद।

 ऐसे में अब फैंस सवाल उठा रहे हैं कि क्या न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी रोबोट हैं जो उन्हें सिर्फ दो दिन के गैप के बाद टीम इंडिया के दौरे पर खेलना है। कीवी खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से थके हुए हैं ऐसे में क्या वो अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन कर पाएंगे। ये ऐसे सवाल हैं जिन पर आईसीसी और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड को सोचने की जरूरत है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

वहीं, अगर भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच इस सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया कीवी टीम से वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के लिए बेताब होगी। वहीं, टी-20 सीरीज में कीवी टीम को केन विलियमसन की कमी खलती हुई दिखने वाली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें