क्राइस्टचर्च टेस्ट में शाकिब ने न्यूजीलैंड को संकट में डाला

Updated: Sat, Jan 21 2017 16:43 IST
क्राइस्टचर्च टेस्ट में शाकिब ने न्यूजीलैंड को संकट में डाला ()

क्राइस्टचर्च, 21 जनवरी| बांग्लादेश के सबसे सफल हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने हेगले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को तीन विकेट लेकर मेजबान न्यूजीलैंड को संकट में डाल दिया है। बांग्लादेश की पहली पारी 289 रनों पर समेटने के बाद किवी टीम ने स्टम्पस तक 260 रनों पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए हैं।  दिन का खेल खत्म होने तक हेनरी निकोलस 56 रन बनाकर विकेट पर जमे हुए हैं। दूसरे छोर पर निकोलस के साथ टिम साउदी चार रन बनाकर खड़े हुए हैं। 

टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, वन डे औऱ टी-20 सीरीज से बाहर हुआ इंग्लैंड का तूफानी बल्लेबाज

बांग्लादेश के लिए 59 रनों की पारी खेलने बारे शाकिब ने गेंदबाजी आक्रमण की भी आगुआई की और मिशेल सैंटनर (29), बीजे वॉटलिंग (1) और कोलिन डे ग्रांडहोम (0) को दो ओवरों के अंतराल पर पवेलियन पहुंचाया।  शाकिब ने सैंटनर को 67वें ओवर की चौथी गेंद पर पगबाधा करवाया। इसके एक ओवर बाद 69वें ओवर की तीसरी और आखिरी गेंद पर वॉटलिंग और कोलिन के विकेट लेकर किवी टीम को संकट में डाल दिया। अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड आगे ्क्लिक करके जाने

 

अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड आगे

इससे पहले किवी टीम की सलामी जोड़ी जीत रावल (16), टॉम लाथम (68) ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। इस्लाम रब्बी ने इसी स्कोर पर रावल को आउट किया। टीम के खाते में दो रन ही जुड़े थे कि कप्तान केन विलियमसन (2) को भी रब्बी ने अपना शिकार बनाते हुए किवी टीम को अचानक सकते में डाल दिया। तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, अमित मिश्रा की वापसी

लाथम और रॉस टेलर (77) ने टीम को 150 का आंकड़ा पार कराया। 111 गेंदों में 11 चौके मारने वाले लाथम 153 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। टेलर को मेहेदी हसन मिराज ने आउट कर बांग्लादेश को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 103 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाए।  यहां से निकोलस और सैंटनर ने पांचवें विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 250 का आंकड़ा पार करवाया। उम्मीद थी कि किवी टीम यहां से अच्छी बढ़त ले लेगी लेकिन शाकिब ने तीन विकेट लेकर उसे बैकफुट पर धकेल दिया।  शाकिब के अलावा रब्बी ने दो विकेट लिए जबकि मिराज और तस्कीन अहमद को एक-एक विकेट मिला। मजेदार VIDEO: जब धोनी ने दूसरे वनडे में कोहली को पुकारा चीकू..जरूर देखें

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें