रोहित शर्मा समेत 3 स्टार क्रिकेटर होंगे श्रीलंका दौरे से बाहर,BCCI ने इस कारण लिया बड़ा फैसला

Updated: Tue, Jul 09 2024 12:18 IST
Image Source: Google

रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस महीने के अंत में शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इंडियन एक्सप्रैस की खबर के अनुसार बीसीसीआई चाहता है की टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान रोहित और बाकी दो सीनियर खिलाड़ियों को सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले औऱ आराम मिले। बता दें कि बांग्लादेश टीम दो टेस्ट और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी, जिसकी शुरूआत 19 सितंबर से होगी। 

भारतीय टीम अपने श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और इतने ही मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी, जो 27 जुलाई से 7 अगस्त तक होगी। रोहित औऱ विराट वर्ल्ड कप के बाद टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, जबकि बुमराह ने कहा है कि वह देश के लिए इस फॉर्मेट में खेलती रहेंगे। सिलेक्टश कमेटी अगले हफ्ते श्रीलंका सीरीज के लिए टीम चुन सकती है। 

 

बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने इंडियन एक्सप्रैस से कहा, “  सीनियर खिलाड़ी आगामी क्रिकेट सीजन से पहले थोड़ा आऱाम ले सकते हैं। रोहित, विराट और बुमराह को आराम दिया गया है और वह सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे।”

बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। इसके बाद चार टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी, जिसके मुकाबले 8 से 15 नवंबर तक होंगे। फिर पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 22 नवंबर को शुरू होगा। 

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

गौरतलब है कि श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया को नया हेड कोच मिलेगा मिल सकती है। जिसका ऐलान बीसीसीआई सचिव जय शाह कर चुके हैं। राहुल द्रविड़ की विदाई के बाद गौतम गंभीर हेड कोच की रेस में सबसे आगे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में मिली जीत के साथ बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप का कार्यकाल भी खत्म हो गया है। बोर्ड को अब यह खाली पद भी भरने हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें