धोनी के रिटायरमेंट वाली खबर को लेकर एमएसके प्रसाद ने तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा बयान !

Updated: Thu, Sep 12 2019 17:27 IST
Twitter

12 सितंबर। धोनी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 15 सितंबर से धर्मशाला में टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे। 

आपको बता दें अचानक से कोहली को धोनी की याद आ गई है। कोहली ने एक स्पेशल ट्विट में धोनी के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की और ट्विट में लिखा है कि ''एक गेम जो मैं कभी नहीं भूल सकता, वह स्पेशल रात थी. इस शख्स ने मुझे इतना भगाया, जैसे मेरा फिटनेस टेस्ट हो'

जैसे ही कोहली का यह ट्विट वायरल हुआ है वैसे ही फैन्स के बीच यह डर पैदा हो गया है कि धोनी आज रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे। जानिए क्या कहा एमएसके प्रसाद ने

 

लेकिन अब इंडिया को चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने धोनी के रिटायरमेंट वाली खबर को गलत करार दिया है और कहा है कि उनके पास धोनी की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है। सभी बातें जो चल रही है बकवास है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, शुभमन गिल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें