आईपीएल में ज्यादा दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं बोल्ट

Updated: Mon, Apr 13 2015 11:36 IST

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि आईसीसी विश्व कप-2015 में शानदार प्रदर्शन करने के कारण वह आईपीएल के जारी संस्करण में ज्यादा दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं।

एक वेबसाइट के अनुसार बोल्ट ने कहा, "मैं सच कहूं तो अभी मुझ पर कोई दबाव नहीं है। मेरा विश्व कप का सफर बहुत अच्छा रहा। मैं उम्मीदों का बोझ खुद पर नहीं डालना चाहता और अगर यहां केवल क्रिकेट का आनंद उठाता हूं तो मुझे लगता है कि मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आएगा।" बोल्ट ने साथ ही कहा कि कम अनुभव के कारण उनके खेल पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

बोल्ट के अनुसार, "विश्व कप से पहले मैंने न्यूजीलैंड के लिए केवल 12-13 मैच ही खेले थे, लेकिन विश्व कप के बाद मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और खेल के बारे में नई बातें सीखी हैं। विश्व के कुछ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। उम्मीद है कि यहां आईपीएल में भी मैं उस क्रम को जारी रखने में कामयाब रहूंगा।"

बता दें कि बोल्ट विश्व कप में 22 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे और सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान हासिल किया था। इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ही वह अभी एकदिवसीय आईसीसी रैंकिंग में छठे पायदान पर हैं।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें