ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में भले ही टीम इंडिया को हार मिली हो, लेकिन युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी से सबका दिल जीत लिया। मेलबर्न में खेले गए मुकाबले के बाद भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इस बाएं हाथ के बल्लेबाज की जमकर तारीफ की और उन्हें भारत का ‘अगला बैटिंग सुपरस्टार’ बताया। अश्विन ने कहा कि अभिषेक में वो खासियत है जो किसी महान बल्लेबाज बनने के लिए चाहिए।

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 125 रन पर सिमट गई, जिसमें से अकेले अभिषेक ने 37 गेंदों में 68 रन ठोके, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

Advertisement

मैच के बाद भारत के पूर्व ऑफ स्पिन आलराउंडर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर अभिषेक की बल्लेबाजी की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “मुझे पक्का यकीन है कि भारत का अगला बड़ा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ही होगा। वो लगातार अपनी तकनीक पर काम कर रहे हैं और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों से सलाह लेते हैं।”

अश्विन ने यह भी बताया कि अभिषेक हर मैच में सुधार करते दिखते हैं। उन्होंने कहा, “कैनबरा में जब मैच बारिश से रद्द हुआ था, तब वो शुभमन गिल के साथ शॉट सिलेक्शन पर चर्चा कर रहे थे। मेलबर्न वाले मैच में उन्होंने वही गलती नहीं दोहराई, जो पिछले मैच में हुई थी।”

पूर्व ऑफ स्पिनर ने यह भी कहा कि अभिषेक में कठिन परिस्थितियों में खुद को ढालने की क्षमता है। “ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन अभिषेक ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए बेहतरीन कवर ड्राइव और पुल शॉट खेले। वो स्थिति को भांपकर बल्लेबाजी करते हैं, और यही उन्हें खास बनाता है।”

Also Read: LIVE Cricket Score

अंत में अश्विन ने कहा, “हर खिलाड़ी मेहनत करता है, लेकिन कुछ के पास ऊपरवाले की दी हुई खास प्रतिभा होती है। अभिषेक शर्मा उन्हीं में से एक हैं। उनके पास टैलेंट के साथ-साथ खेल को गहराई से समझने की सोच भी है। ऐसे खिलाड़ी लंबे वक्त तक भारतीय क्रिकेट की शान बनते हैं।”

Advertisement

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार