भारत-ए को आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 154 रनों की बढ़त

Updated: Fri, Jul 24 2015 13:46 IST

चेन्नई, 24 जुलाई| भारत-ए टीम ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में जारी पहले अनधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 121 रन बनाकर कुल 154 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने केएल राहुल 29, अभिनव मुकुंद 40 और कप्तान चेतेश्वर पुजारा 42 के विकेट गंवाए हैं। करुण नायर और श्रेयष अय्यर चार-चार रनों पर नाबाद हैं।

मुकुंद ने 116 गेंदों पर चार चौके लगाए जबकि पुजारा ने 92 गेदों पर पांच बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा। राहुल की 45 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल है। दूसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया-ए ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए चार विकेट पर 185 रन बना लिए थे। 

तीसरे दिन के पहले सत्र में उसकी पारी 268 रनों पर सिमट गई। उसके लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सबसे अधिक 91 रन बनाए जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 77 रनों की पारी खेली।

हैंड्सकॉम्ब 75 रन और स्टोइनिस 42 रन बनाकर नाबाद लौटे थे भारत की ओर से प्रज्ञान ओझा ने पांच सफलता हासिल की। टेस्ट टीम में चार साल बाद वापसी करने वाले अमित मिश्रा को भी तीन विकेट मिले।

 (आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें