मोहम्मद रिजवान ने 45 रन की पारी खेलकर रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा विराट कोहली-बाबर आजम का World Record

Updated: Sun, Apr 21 2024 07:14 IST
Image Source: Google

Fastest To 3000 T20I Runs: पाकिस्तान ने शनिवार (20 अप्रैल) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। बल्ले से पाकिस्तान की जीत में अहम रोल निभाया मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने, जिन्होंने 34 गेंदों में 4 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से नाबाद 45 रन की पारी खेली।

 

इस पारी के दौरान रिजवान ने टी-20 इंटनरेशनल में अपने 3000 रन पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पाकिस्तान के दूसरे औऱ दुनिया के आठवें खिलाड़ी हैं। 

रिजवान टी-20 इंटनरेशनल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 79वीं पारी में यह कारनामा कर विराट कोहली और बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ा है। इन दोनों खिलाड़ियों ने 81-81 पारियों में 3000 रन पूरे किए थे। 

बता दें कि इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 117 मैच में 4037 रन बनाए हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। जिसके बाद न्यूजीलैंड की पूरी टीम 18.1 ओवर में 90 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट, मोहम्मद आमिर, शादाब खान और अबरार अहमद ने 2-2 विकेट और नसीम शाह ने 1 विकेट हासिल लिया।

Also Read: Live Score

इसके जवाब में पाकिस्तान ने 12.1 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। अफरीदी को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस जीत के साथ पाकिस्तान ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रावलपिंडी में ही खेला गया पहला टी-20 बारिश के चलते बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें