पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 9 विकेट से रौंदा, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो
बुलवायो, 16 जुलाई (CRICKETNMORE)| गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमन (नाबाद 117) की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने सोमवार को क्वींस स्पोटर्स क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है।
पाकिस्तान ने चार विकेट लेने वाले उस्मान खान और तीन विकेट लेने वाले हसन अली की धारदार गेंदबाजी से जिम्बाब्वे को 48.2 ओवरों में 194 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया और फिर जमन के शतक के दम पर इस आसान से लक्ष्य को 36 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया है।
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
पाकिस्तान ने इमाम उल हक (44) के रूप में अपना एकमात्र विकेट खोया। वह 119 के कुल स्कोर पर रन आउट हुए। फखर ने इसके बाद बाबर आजम (नाबाद 29) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। फखर ने अपनी नाबाद पारी में 129 गेंदों का सामना किया और 16 चौके लगाए।
इससे पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने नहीं दिया। मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा 59 रन कप्तान हेमिल्टन मासाकाड्जा ने बनाए। कप्तान ने अपनी संघर्षपूर्ण पारी में 75 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। उनके अलावा पीटर मूर ने 86 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली।