पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव में समय लगेगा : इंजमाम
लाहौर, 19 अप्रैल | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का मुख्य चयनकर्ता बनाए जाने के बाद कहा कि राष्ट्रीय टीम के हालात बदलने के लिए समय की जरूरत है। पीसीबी ने सोमवार को इंजमाम को नई चयन समिति का मुखिया बनाया। चयन समिति में शामिल होने से पहले इंजमाम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच थे, जिससे इस्तीफा देने के बाद उन्होंने यह कार्यभार संभाला है।
पिछले साल इंग्लैंड को हराने के बाद पाकिस्तानी टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 पर आ गई थी। वह अपने इस प्रदर्शन को एकदिवसीय और टी-20 में दोहरा नहीं सकी।
एशिया कप में उसे पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी। इसके बाद हाल ही में खत्म हुए टी-20 विश्व कप में वह सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। वेबसाइट ने मंगलवार को इंजमाम के हवाले से लिखा है, "मेरे पास जादू की छड़ी नहीं है, हालत बदलने में समय लगेगा, लेकिन आप जल्दी ही बदलाव देखेंगे।"
उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे स्वतंत्रता के साथ काम करने दिया जाएगा। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि मैं कप्तान के तौर पर जैसे काम करता था वैसे अभी करूंगा लेकिन मुख्य चयनकर्ता होने के नाते मेरी जिम्मेदारी अलग होगी। मैं उम्मीद करता हूं कि कप्तान, कोच और मेरी टीम सभी एक साथ मिलकर काम करेंगे।"
इंजमाम ने कहा है कि वह कप्तान की बात को जरूर सुनेंगे।
उन्होंने कहा, "जब मैं कप्तान था तब मैं अपने सुझाव देता था, इस समय मैं दूसरी तरफ हूं, इसलिए मैं सभी से उनके सुझाव लूंगा। मैंने अपनी टीम में एक स्पिनर (तौसीफ), एक तेज गेंदबाज (वसीम हैदर) और एक बल्लेबाज (वजाहतुल्लाह बस्ती) को शामिल किया है। हमारे पास पर विभाग का विशेषज्ञ है।"
अगले ग्रीष्मकालीन सत्र में पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलेगा। इसके बाद उसको इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट, पांच एकदिवसीय और एक टी-20 मैच खेलना है।
एजेंसी